[ad_1]
World Cup 2023: सैंटनर ने 1 बॉल में जड़ दिए 13 रन, जानिए कैसे | Times Now Navbharat

Oct 9, 2023

World Cup 2023: सैंटनर ने 1 बॉल में जड़ दिए 13 रन, जानिए कैसे

शिवम अवस्थी

न्यूजीलैंड-नीदरलैंड विश्व कप 2023 मैच

वर्ल्ड कप 2023 के छठे मैच में न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी थी।

Credit: AP

तीन बल्लेबाजों के पचासे

उनके तीन बल्लेबाजों ने पचासे जड़े और स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया। तभी अंत में मिचेल सैंटनर पिच पर आए और धूम मचा दी।

Credit: AP

1 गेंद पर 13 रन

सैंटनर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल रहे और अपनी टीम को 322 रन तक पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने 1 गेंद पर 13 रन जड़ने का कमाल भी किया।

Credit: AP

ऐसा हुआ 13 रन का करिश्मा

मामला पारी की आखिरी गेंद का है। बास डी लीड बॉलिंग कर रहे थे। पहले एक नो-बॉल पर सैंटनर ने छक्का जड़ा और 7 रन आ गए। जब लीड फिर से गेंद करने आए तो सैंटनर ने 1 और छक्का जड़ दिया और इस तरह एक गेंद पर 13 रन बन गए।

Credit: AP

यहीं नहीं रुके सैंटनर

ये दिन मिचेल सैंटनर का ही था। वो कमाल की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरने उतरे।

Credit: AP

एकरमैन ने थोड़ी कोशिश की

सैंटनर की घूमती गेंदों के आगे कॉलिन एकरमैन ने 69 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन ये ज्यादा काम नहीं आई।

Credit: AP

सैंटनर ने एक के बाद एक झटके विकेट

सैंटनर ने ऐसा कहर बरपाया कि इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और उन्होंने 5 विकेट झटक लिए।

Credit: AP

सैंटनर बने मैच के हीरो

सैंटनर ने बल्ले और गेंद दोनों ने अपना दम दिखाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

Credit: AP

न्यूजीलैंड को मिली दूसरी जीत

सैंटनर के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड को विश्व कप की दूसरी जीत मिली।

Credit: AP

बड़े अंतर से जीता मैच

पहले मैच में इंग्लैंड को रौंदने के बाद न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से शिकस्त दी।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: हल्के में ना लेना, नीदरलैंड के ये 3 ओवर कभी नहीं भूलेगा न्यूजीलैंड

Find out More

[ad_2]
Source link