[ad_1]
Lulu Mall Lucknow: What is the Meaning of Lulu? Know here the meaning in hindi | Times Now Navbharat

​UP के लुलु मॉल के नाम में Lulu का क्‍या है मतलब, जानकर हंसना छोड़ देंगे​

Shaswat Gupta

Oct 10, 2023

​उत्‍तर प्रदेश का सबसे बड़ा मॉल​

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल की लिस्‍ट में लुलु मॉल (Lulu Mall) का नाम सबसे टॉप पर आता है।

Credit: Social-Media/Instagram

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​कहां पर है Lulu Mall​

लखनऊ में सुल्तानपुर रोड के पास शहीद पथ के बगल में सुशांत गोल्फ सिटी (Shushant Golf City) में लुलु मॉल (Lulu Mall) स्थित है।

Credit: Social-Media/Instagram

​नाम है अजीब​

अक्‍सर लुलु मॉल का नाम सुनकर लोगों को हंसते हुए देखा जाता है। लेकिन क्‍या आपको पता भी है 'लुलु' का क्‍या मतलब है (What is the Meaning of Lulu) ?

Credit: Social-Media/Instagram

​इन्‍होंने की थी शुरुआत​

भारत के केरल के रहने वाले एम. ए. यूसुफ अली लुलु मॉल की शुरुआत की थी। लुलु ग्रुप मल्‍टीनेशनल कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में है।

Credit: Social-Media/Instagram

​ये है लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर​

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल ने अबू धाबी में ही अपना सबसे पहला सुपरमार्केट खोला था। आज लुलु ग्रुप के सालाना टर्नओवर की बात करें तो 8 अरब डॉलर का है।

Credit: Social-Media/Instagram

​22 देशों में कारोबार​

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के बिजनेस की जड़ें अबू धाबी के अलावा मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में समेत 22 देशों में है। जहां पूरे समूह ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

Credit: Social-Media/Instagram

​लखनऊ में भारत की चौथी ब्रांच​

लुलु ग्रुप ने भारत में अपने शॉपिंग मॉल की चौथी ब्रांच लखनऊ में खोली है, जो कि उत्‍तर भारत में पहली शाखा है। इससे पहले इनकी शाखाएं कोच्चि, बेंगलुरू और तिरुवनंतपुरम में थीं। इनमें से अब तक कोच्चि में सबसे बड़ा लुलु मॉल है।

Credit: Social-Media/Instagram

​लुलु मॉल की खासियत​

लुलु मॉल की खासियत है कि, 50 हजार लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते हैं, यहां 3,000 गाड़ियों की पार्किंग हो सकती है, यहां पर 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स है और 15 रेस्टोरेंट, 25 आउटलेट का फूडकोर्ट है।

Credit: Social-Media/Instagram

​अब लुलु का मतलब भी जानिए​

दरअसल, लुलु एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब मोती होता है। लुलु को अक्सर लुईस और लुएला के उपनाम के रूप में प्रयोग किया जाता है। अब शायद इसका लुलु शब्‍द का मतलब जानने के बाद आप हंसना छोड़ देंगे।

Credit: Social-Media/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत में कैसे बनता है शहरों का पिनकोड, आज जान लीजिए ये सीक्रेट​

ऐसी और स्टोरीज देखें

[ad_2]
Source link