साड़ी में स्वैग, करिश्मा का बुसान में Lady Boss लुक
बुसान फिल्म फेस्टिवल में स्कूप वेब सीरीज के लिए एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
साड़ी में स्वैग
साउथ कोरिया के बुसान में आयोजित ग्लोबल OTT अवॉर्ड्स के लिए करिश्मा तन्ना का साड़ी में स्वैग जबरदस्त नजर आया।
खास लुक
ब्लैक एंड व्हाइट रंग की साड़ी में करिश्मा तन्ना का लेडी बॉस लुक कमाल का नजर आया।
लेडी बॉस
Heading 3
करिश्मा तन्ना का मोनोक्रोम साड़ी लुक बहुत क्लासी और स्टनिंग दिखा।
मोनोक्रोम लुक
इस मॉर्डन लुक साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने लेदर बेल्ट और ब्लैक राउंड गोगल्स जैसी एसेसरीज को कैरी किया। साड़ी के साथ प्वांइटेड शूज की मैचिंग ने लुक को परफेक्ट बना दिया।
साड़ी एसेसरीज
इस अवॉर्ड फेस्टिवल में करिश्मा सेकंड लुक में भी स्टनर नजर आईं। ब्लैक वेलवेट ब्लाउज के साथ शिमर सीक्वेन साड़ी में वे बला की खूबसूरत दिखीं।
सीक्वेन साड़ी
ब्लैक साड़ी के साथ करिश्मा मिनिमल लुक मेकअप और जूलरी में ग्लैमरस दिखीं।
मिनिमल मेकअप
वेब सीरीज स्कूप में करिश्मा तन्ना की शानदार अदाकारी का जवाब नहीं। इस सीरीज में उनके काम को खूब सराहा जा रहा है।
बेस्ट एक्ट्रेस
Bigg Boss 17 में एंट्री करने जा रही एडल्ट स्टार की 10 Photos