[ad_1]
By Mohit
PUBLISHED Oct 09, 2023
LIVE HINDUSTAN
Cricket
ये हैं विराट कोहली के महारिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है।
स्टार
Insta: Virat.kohli
कोहली का अबतक का करियर बेहद ही शानदार रहा है। हम आपको कोहली के बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं।
शानदार
Insta: Virat.kohli
कोहली सीमित ओवर्स के आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
खास
Insta: Virat.kohli
कोहली ने सीमित ओवर्स के आईसीसी टूर्नामेंट्स में 2785 रन बना लिए हैं। उनसे पीछे सचिन हैं जिन्होंने कुल 2719 रन बनाए थे।
कुल रन
विराट वनडे में बतौर नॉन-ओपनर सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर भी हैं।
नॉन-ओपनर
विराट कोहली 113 बार बतौर नॉन-ओपनर फिफ्टी जड़ चुके हैं। वहीं पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा 112 बार ऐसा कर चुके थे।
फिफ्टी
विराट कोहली वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे अधिक कैच लेने वाले प्लेयर भी हैं। कोहली के नाम कुल 15 कैच हैं।
कैच
इस मामले में उनसे पीछे पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 14 कैच पकड़े थे।
कुंबले पीछे
वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक जड़े हैं।
शतक
Insta: Virat.kohli
कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक (20 बार) प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी है।
प्लेयर ऑफ द सीरीज
Insta: Virat.kohli
इतनी पढ़ी लिखी हैं रविंद्र जडेजा की MLA वाइफ
Click Here
457678261031170
[ad_2]