[ad_1]
इस झरने को देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

By Mohit
PUBLISHED Oct 09, 2023

LIVE HINDUSTAN
Travel

इस झरने को देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

मेघालय में घूमने की कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। ऐसी ही एक जगह नोहेकालिकाई झरना भी है।

बेहतरीन

Source: Social Media

ये झरना भारत के सबसे ऊंचाई पर स्थित झरनों में से एक है। ये झरना पूर्वी खासी हिल्स में चेरापूंजी के नजदीक है।

लोकेशन

Source: Social Media

नोहेकालिकाई झरना करीब 340 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। 

ऊंचाई

Source: Social Media

इस झरने का पानी नीचे गिरने के बाद एक जगह एकत्रित होकर एक छोटे तालाब का आकार ले लेता है।

आकार

Source: Social Media

मॉनसून के दौरान तो यहां पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। इस दौरान ये झरना काफी बड़ा नजर आता है।

भीड़ कब

Source: Social Media

ये झरना सही मायनों में प्राकृतिक सुंदरता और आश्चर्यजनक दृश्यों के लिए पर्यटकों के बीच मशहूर है।

सुंदरता

Source: Social Media

आप चाहे तो ट्रेकिंग के जरिए इस झरने के एकदम नजदीक जा सकते हैं। कई ऐसी व्यू प्वाइंट भी हैं जहां दूर से भी इसे देखा जा सकता है।

ट्रेकिंग

इस जगह के आस-पास खाने पीने के ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं ऐसे में आप अगर झरने को पास से देखने जाएं तो साथ में खाना भी ले जाएं।

फूड

पहाड़ों के बीच से बहते झरने को देखने के बाद आप इस जगह को हमेश हमेशा के लिए अपने मन में बसा लेंगे। 

नजारा

Source: Social Media

जन्नत से कम नहीं गोवा का दूधसागर झरना

Click Here
457678261031170

[ad_2]
Source link