बच्चे पैदा करने के लिए अनीता भाभी ने किया ये काम, जानें क्या हैं फायदे नुकसान
अवनि बागरोला
अनीता भाभी
भाभी घर पर हैं वाली अनीता भाभी ने ब्रेक के बाद टीवी जगत वापसी की है। नेहा ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेगनेंसी को लेकर भी कुछ खुलासे किए हैं।
Credit: Instagram
नहीं बनना चाहती मां?
नेहा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, उन्हें शादी के एक दो साल बाद मां बनने का ख्याल आया हालांकि वे कभी मां नहीं बनना चाहती थीं।
Credit: Instagram
बच्चा पालने में दिक्कत
नेहा को बच्चे पालना बहुत बड़ी जिम्मेदारी लगता है, जिस वजह से मां न बनने का ख्याल उन्हें आया था।
Credit: Instagram
निकाला बीच का रास्ता
नेहा को मां तो बनना है लेकिन अभी नहीं इसलिए उन्होंने फिल्हाल के अपने एग्स फ्रीज करवा लिए हैं। ताकि एक्टिंग छोड़ उन्हें किसी पर निर्भर नहीं होना पड़े।
Credit: Instagram
प्रियंका ने भी ये करवाया
प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने एग्ज फ्रीज करवा दिए थे, ताकि उम्र गुजरने के बाद भी वें मां बनने का सुख भोग सके।
Credit: Instagram
क्या है एग फ्रीजिंग
30 और ज्यादा से ज्यादा 38 साल से कम के लोग फ्यूचर प्रेगनेंसी के लिए अपने एग्स फ्रीज करवा सकते हैं। जिससे जब आप आर्थिक और मानसिक रूप से मां बनने को तैयार हो आप बच्चा कर लें।
Credit: Instagram
नुकसान
एग्ज फ्रीज करवाकर मां बन जाना बहुत ही खुशी और फायदे की बात है। हालांकि इसके कुछ नुकसान भी हैं।
Credit: Instagram
इन चीजों का खतरा
एग्ज फ्रीज करवाने के बाद आपको साइड इफेक्ट्स के तौर पर ब्लोटिंग, मतली, संक्रमण, हल्का पेट दर्द, उल्टी, डायरिया और ब्लीडिंग का रिस्क हो सकता है।
Credit: Instagram
फायदे नुकसान
अगर महिला को कैंसर जैसी बीमारी है तो वे कीमो से पहले एग्ज फ्रीज करवा कर बाद में मां बन सकती है। हालांकि ये प्रक्रिया बहुत महंगी होती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: देवताओं का भोजन है ये पाउडर वाला मसाला, खाते ही बीमारियां हो जाती है छूमंतर