[ad_1]
पितृ पक्ष में दिखीं ये चीजें? पूर्वजों के आसपास होने का देती हैं संकेत

By Rakhi
PUBLISHED October 09, 2023

LIVE HINDUSTAN
Faith

पितृ पक्ष में दिखीं ये चीजें? पूर्वजों के आसपास होने का देती हैं संकेत

Pic Credit: Pexels

इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 28 सितंबर से हो चुकी है, और इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा।

पितृ पक्ष 2023

Pic Credit: Shutterstock

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष की दिनों में पितृ गण पृथ्वी पर आते हैं।

पितृ गण

Pic Credit: Shutterstock

कहा जाता है कि पितृ पक्ष के दिनों में कुछ चीजों का दिखना, इस बात का संकेत देती हैं कि आपके पितृ आस पास मौजूद हैं।

पितर हैं मौजूद

आइए आपको बताते हैं कि पितरों के आसपास मौजूद होने के क्या संकेत हो सकते हैं।

संकेत

घर में अचानक से पीपल का निकलना पितरों के आस-पास होने का संकेत देते हैं।

घर में पीपल

पितृ पक्ष में बिना कारण अचानक से लाल चीटियां दिखाई देती हैं, तो यह माना जाता है कि पितर चिटियों के रूप में आपसे मिलने आए हैं।

लाल चीटियां

पितृ पक्ष के दौरान कौआ आपके घर आकर भोजन ग्रहण करता है, तो यह माना जाता है कि पूर्वज आपके आस पास हैं।

कौआ

मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान अचानक से काले कुत्ते का आपके आस पास आना पूर्वजों के होने का संकेत है।

काला कुत्ता

Video Credit: Pexels

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

दिवाली: इन 4 राशियों की बदलेगी किस्मत, खूब मिलेगा धन

Click Here
457678261031170

[ad_2]
Source link