[ad_1]
By VIMLESH KUMAR
PUBLISHED October 09, 2023
LIVE HINDUSTAN
Trending
पति IAS-पत्नी IPS, देखें दोनों की 10 रोमांटिक तस्वीरें
Pic Credit: Pexels
मशहूर आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला की जोड़ी काफी स्टाइलिश है। यह कपल सोशल मीडिया पर काफी हिट है।
सिमी-तुषार
Insta: navjotsimi
नवजोत सिमी और तुषार अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते रहते हैं, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं।
परफेक्ट जोड़ी
Insta: navjotsimi
यह कपल साल 2020 में शादी के बंधन में बंधा था। खास बात यह है कि दोनों वेलेंटाइन डे के मौके पर एक-दूसरे के हमसफर बने थे।
शादी
Insta: navjotsimi
तुषार के लगातार व्यस्त होने के कारण एक दिन नवजोत ने उनके ऑफिस में ही जाकर कुछ लोगों की उपस्थिति में ब्याह रचा लिया था।
ऑफिस में ब्याह
Insta: navjotsimi
शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। इनकी लव स्टोरी पटना के एक रेस्टोरेंट से शुरू हुई थी।
डेटिंग
Insta: navjotsimi
पटना के एक रेस्टोरेंट में ये दोनों पहली बार मिले थे। बताया जाता है कि पहली मुलाकात में ही दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया था।
पहली मुलाकात
Insta: navjotsimi
नवजोत सिमी ने मेडिकल साइंस की पढ़ाई की है, जबकि तुषार इंजीनियर थे। दोनों पंजाब से ताल्लुक रखते हैं।
पढ़ाई-लिखाई
Insta: navjotsimi
बता दें कि तुषार सिंगला साल 2014 में यूपीएससी क्लियर करके आईएएस बने थे और नवजोत सिमी ने 2017 में यूपीएससी में सफलता हासिल की थी।
यूपीएससी
Insta: navjotsimi
फिलहाल, पति-पत्नी दोनों बिहार में पोस्टेड हैं। यह कपल घूमने का बड़ा शौकीन है। विदेश यात्रा पर जाना पसंद है।
मौजूदा पोस्टिंग
Insta: navjotsimi
विकास दिव्यकीर्ति: पढ़ते समय गर्लफ्रेंड की याद आए तो क्या करें?
Click Here
457678261031170
[ad_2]