[ad_1]
By Rakhi
PUBLISHED October 09, 2023
LIVE HINDUSTAN
Faith
नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने का महत्व और लाभ
इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी।
शारदीय नवरात्रि
Pic Credit: Shutterstock
नवरात्रि में कई घरों में घटस्थापना होती है। साथ ही कई लोग देवी की आराधना में अखंड ज्योति जलाते हैं।
नवरात्रि में अखंड ज्योति
Pic Credit: Shutterstock
अखंड ज्योति ऐसी ज्योति जो खंडित ना हो यानी बुझे नहीं। नवरात्रि में जलाई जाने वाली अखंड ज्योति पूरे नौ दिनों तक जलती रहनी चाहिए।
अखंड ज्योति क्या है?
आइए आज हम आपको नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने का महत्व और फायदे बताते हैं।
अखंड ज्योति का महत्व
अखंड ज्योति में दीपक की बाती बाएं से दाएं की ओर जलानी चाहिए। इस तरह से दीपक जलाना आर्थिक प्राप्ति का सूचक होता है।
आर्थिक लाभ का सूचक
Video Credit: Pexels
दीपक का ताप दीपक से 4 अंगुल आसपास तक महसूस होना चाहिए, ऐसा दीपक भाग्योदय का सूचक होता है।
दीपक का ताप
कभी भी अखंड ज्योति के दीपक को दूसरे दीपक से नहीं जलाना चाहिए। ऐसा करने से रोग में वृद्धि और मांगलिक कार्यों में बाधाएं आती हैं।
ऐसा ना करें
माना जाता है कि नवरात्रि में देवी मां के सामने अखंड ज्योति जलाने से देवी की कृपा सदा बनी रहती है।
देवी की कृपा
Pic Credit: Shutterstock
अखंड ज्योति स्वास्थ्य के लिए अच्छी मानी जाती हैं। दीपक में मिलाए गए घी और कपूर की खुशबू व्यक्ति की सांस की समस्याएं दूर हो सकती हैं।
स्वास्थ्य के लिए
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
नोट
नवरात्रि: किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना शुभ?
Click Here
457678261031170
[ad_2]