[ad_1]
किडनी खराब होने पर दिखते हैं ये 7 लक्षण

By Navaneet Rathaur
PUBLISHED Oct 9, 2023

LIVE HINDUSTAN
Health

किडनी खराब होने पर दिखते हैं ये 7 लक्षण

किडनी हमारे शरीर के खून को साफ करती है और हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालती है। 

किडनी

किडनी के सही ढंग से काम नहीं कर पाने पर शरीर में अनेक तरह की समस्याएं होती है। आज हम आपको किडनी की बीमारी का संकेत देने वाले लक्षणों के बारे में बताएंगे।

किडनी की बीमारी के लक्षण

किडनी की बीमारी होने पर पैरों और एड़ियों में सूजन के लक्षण दिख सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।

पैरों और एड़ियों में सूजन

किडनी का फिल्टर खराब होने पर ब्लड सेल्स मूत्र में बहने लगता है। पेशाब में खून आना किडनी के खराब होने का संकेत हो सकता है।

पेशाब से खून आना

किडनी की कार्यक्षमता में कमी आने से शरीर में हानिकारक पदार्थ एकत्रित होने लगते हैं, जिससे भूख कम लगती है।

कम भूख लगना

किडनी खराब होने पर रक्त और पोषक तत्वों की मात्रा का संतुलन नहीं बन पाता है, जिससे त्वचा में रूखापन और खुजली होने लगती है।

त्वचा का रूखापन और खुजली

किडनी का फिल्टर खराब होने से पेशाब  उत्पादन ज्यादा हो जाता है, जो बार-बार पेशाब आने का कारण बनता है।

बार-बार पेशाब आना

आमतौर पर बदहजमी के कारण उल्टी आने की समस्या हो जाती है। लेकिन दवा लेने के बावजूद भी आराम ना मिले, तो ये खराब किडनी के संकेत हो सकते हैं।

उल्टी आना

पेशाब से झाग आना भी खराब किडनी के संकेत होते हैं। ऐसी स्थिति में शरीर के प्रोटीन बाहर निकल जाते हैं। इस लक्षण को नजरअंदाज ना करें।

पेशाब से झाग आना

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

नोट

हार्ट पर असर डालती हैं रोजाना की ये 7 गलतियां

Click Here
457678261031170

[ad_2]
Source link